शराब ने किडनी की खराब, आयुर्वेद ने ठीक की - Alcohol worsens kidney, Ayurveda cures

नमस्कार,मेरा नाम संदीप रहेजा है, मैं दिल्ली के पश्चिम विहार का रहने वाला हूँ। आज से दो महीने पहले मैं एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा था जिससे बाच पाना बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन मैं उस बीमारी से लड़ा और जीत कर आया हूँ। लेकिन ये लड़ाई मैंने अकेले नहीं लड़ी, इसमें आयुर्वेद ने मेरी बहुत मदद की है और इसके बाद मेरी आयुर्वेद को लेकर सोच ही बदल चुकी है।



आज से दो महीने पहले मेरी दोनों किडनियां काफी खराब हो चुकी थी, मेरा बाख पाना नामुमकिन सा था लेकिन एक चमत्कार ने मेरी जिन्दगी ही बाल दी और आज मैं एक दम ठीक हूँ। मैं जो कि एक आर्मी फैमली से संबंध रखता हूँ तो मेरे घर में शराब हमेशा ही रखी हुई रहती है, जिसमे से मैं जब कभी मोका मिलता मैं उसमे से अपने दोस्तों के साथ थोड़ी-थोड़ी पी लिया करता था। पहले तो ये सब मुझे मजाक और मजे की चीज़ लगती थी लेकिन पता भी नहीं चला कब से मजाक मेरी आदत बन गई।

Dr Puneet Kidney Specialist For The Kidney Treatment in the Ayurveda

मुझे 22 की उम्र आते-आते शराब पीने की आदत लग चुकी थी, पहले तो मैं घर से बाहर दोस्तों के साथ पीता था और घर आकर चुप से सो जाता था। एक दिन जब मैं किसी टेस्ट के लिए गया तो उस समय मेरी मम्मी पापा भी मेरे साथ ही थे तब डॉक्टर ने उन्होंने मेरे पेरेंट्स से पूछा कि क्या मैं शराब पीता हूँ? मेरे सामने सच कुबूल करने के अलावा कोई चारा नहीं था, मैं सब कुछ बता दिया। उस दिन सब घर वाले मुझसे काफी नाराज़ थे, मेरे घर वाले चाहते थे कि मैं भी आर्मी में जाऊ और मैं भी यही चाहता था लेकिन मेरी शराब की आदत के कारण मुझे मेडिकल में निकाले जाने का डर लगने लगा था।

अब मैंने घर वालों की बात मान कर शराब पीना बंद कर दिया था, लेकिन शराब अब तक अपना काम कर चुकी थी। एक दिन अचानक से मुझे उल्टियाँ आनि शुरू हो गई थी, मुझे इसके कारण से बुखार भी चढ़ चूका था। कुछ दिन बाद मैंने देखा कि मेरे पैरों में सूजन आई हुई है और चेहरा भी सुजा हुआ है। मैंने तुरंत इस बारे में अपने घर वालों को बताया, तो उन्होंने मुझे तुरंत डॉक्टर के पास जाने को कहा। लेकिन मैं खुद को काफी कमजोर महसूस कर रहा था जिसके कारण मैं अकेले डॉक्टर के पास जाने में असमर्थ था, जिसके कारण डॉक्टर को ही घर पर बुलाया गया।

मम्मी ने डॉक्टर को मेरे बारे में सब कुछ बताया कि मुझे कुछ दिन से उल्टियाँ आ रही थी और तेज़ बुखार भी था। उन्होंने मेरी सूजन देखि और मेरा ब्लडप्रेशर चेक किया जोकि काफी बढ़ा हुआ था, डॉक्टर ने मुझे कुछ दवाएं दी और मुझे कुछ टेस्ट करवाने को कहा। मम्मी ने उनसे पूछा कि कोई बड़ी परेशानी तो नहीं है? लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया बस टेस्ट करवाने को बोल दिया। दो दिन बाद जब टेस्ट की रिपोर्ट्स आई तो हम डॉक्टर एक पास गये, डॉक्टर ने रिपोर्ट्स को देखते हुए कहा, “जिस बात का डर था वाही हुआ, जनाब आपकी दोनों किडनिया 55 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है”।

डॉक्टर की ये बात सुनते ही मम्मी तो को बिलकुल ही यकीन नहीं हुआ, लेकिन जो सच था वो यही था। मम्मी को सबसे ज्यादा इस बात का दुख था कि मैं अब आर्मी में नहीं जा पाउँगा। मम्मी ने डॉक्टर से पूछा कि मेरी किडनी खराब होने के पीछे कारण क्या है तो उन्होंने जवाब दिया “शराब”। फिर डॉक्टर ने कहा कि मुझे अब डायलिसिस की जरूरत है, उसी से मेरी किडनी को ठीक किया जा सकता है। मेरी मम्मी एक आर्मी नर्स है तो उन्हें पता है कि डायलिसिस क्या होता है और इससे क्या-क्या गंभीर परिणाम आ सकते हैं। इसलिए मम्मी ने डायलिसिस के लिए तुरंत मना कर दिया और डॉक्टर को कोई और दूसरा तरीका ढूँढने को कहा।

लेकिन कहीं ना कहीं मम्मी भी इस बारे में जानती थी कि किडनी को ठीक करने का डायलिसिस के अलावा कोई और दूसरा तरीका नहीं है। एक हफ्ते बाद मेरा पहला डायलिसिस हुआ, इस दौरान मुझे बहुत जयादा तकलीफ हुई। डायलिसिस होने के बाद मुझे पुरे शरीर में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और मुझे बहुत जयादा गुस्सा भी आ रहा था, मैं उस दर्द को बयां नहीं कर सकता। डायलिसिस के अगले दिन मैं घर वापीस आ गया, मेरे सभी घर वाले नेट पर किडनी ट्रीटमेंट के बारे में ऐसे देख रहे थे जैसे बोर्डर पर जंग छिड़ गई हो। हर कोई अख़बार, मैगज़ीन, यूट्यूब, इन्स्टाग्राम पर डायलिसिस का अल्टरनेट देख रहा था।

तभी देर रात अचानक से जब घर का हर कोई सदस्य सो रहा था तो चाची को किडनी फेल्योर के लिए आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के बारे में पता चला। उन्होंने तुरंत इस बारे में सबको बताया, लेकिन मैं इसे लेकर बिलकुल भी खुश नहीं था, क्योंकि मुझे आयुर्वेद पर बिलकुल भी भरोसा नहीं था। क्योंकि आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट में तरह-तरह के काढ़े पीने पड़ते है जोकि मउझे बिलकुल भी पसंद नहीं है। चची ने हमें बताया कि दिल्ली में ही एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल है “कर्मा आयुर्वेदा” जो कि किडनी फेल्योर के लिए आयुर्वेदिक दवाएं देता है और वहां पर डायलिसिस के बीना ही किडनी को ठीक किया जाता है। ये बात सुनते ही सभी घर वालों में ख़ुशी का माहोल सा बन गया था। सभी ने सुबह ही कर्मा आयुर्वेदा जाने का प्लान बना लिया।

हम सभी सुबह कर्मा आयुर्वेदा पहुंचे तो वहां पर हम डॉ. पुनीत जी से मिले, वो हम सभी को देख कर चौक गये थे क्योंकि अकेले मेरे साथ करीब 10 लोग वहां गये थे। मम्मी ने डॉ. पुनीत जी को सारी रिपोर्ट्स दिखाई और मेरे बारे में सारी मेडिकल हिस्ट्री भी दी। डॉ. पुनीत जी ने मेरी सारी रिपोर्ट्स देखि मुझसे मजाक में कहा, “क्यों जवान अब दवाओं के जाम हो जाए”। उन्होंने मेरी हालत के आधार पर मुझे 3 महीने तक दवा खाने को कहा और जिम जाने को बिलकुल मना कर दिया, उन्होंने मुझे योग करने की सलाह दी साथ ही मुझे महीने एक बार मिलने के लिए भी कहा। डॉ. पुनीत जी ने मेरे परिवार वालों को कहा, “आप सभी को डरने की कोई जरूरत नहीं कृष्ण जल्द ही ठीक हो जाएंगे और भविष्य में आर्मी भी ज्वाइन करेंगे”।

मैंने डॉ. पुनीत जी की दी हुई सारी दवाएं टाइम पर ली और उनका दिया हुआ डाइट प्लान भी ठीक से फॉलो किया। लेकिन मुझे काढ़े पीना बिलकुल भी पसंद नहीं है, उसे पीने में मुझे बहुत परेशानी होती थी। लेकिन मुझे ठीक होना था तो मैं उसे जैसे तैसे करके पी ही जाता था। आज उन्हीं काढों की बदोलत मैं फिर से ठीक हो पाया हूँ, आज मुझे ठीक हुए दो महीने हो चुके हैं। कभी-कभी मैं सोचता हूँ अगर डॉ. पुनीत जी नहीं होते तो शायद मैं कभी भी ठीक नहीं हो पाता। लेकिन जो भी हो गलती मेरी ही थी, मेरे थोड़े से मजे आज मुझ पर ही भारी पड़ चुके थे, लेकिन आयुर्वेद ने मुझे बचा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ. पुनीत जी ने मेरी किडनी ठीक की - Dr. Puneet Dhawan Cured My Kidney

नॉनवेज खाने की वजह से हुई मेरी किडनी खराब - My Kidney Got Damaged Due To Eating Non-Veg

आयुर्वेद ने दिखाया चमत्कार, मेरी खराब हुई किडनी ठीक की - Ayurveda showed miracle, healed my damaged kidney